पार्थ का अर्धशतक ‘अरावली कल्ब 7 विकेट से जीता

मुकाबला डेशिंग क्लब ओर अरावली कल्ब के बीच खेला गया। आज का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। अन्तिम 20वें ओवर में जहां मैच एक तरफा लग रहा था वही रजत ने बीसवें ओवर की पांचवी बॉल पर छक्का मार कर अरावली कल्ब को मैच जीताया
डेशिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन का टारगेट अरावली को दिया। 133 रन के स्कोर का पीछा करते हुए ओपनिंग बल्लेबाज पार्थ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक (62) जडा।
डेशिंग क्लब की ओर से रुबल ने शानदार गेंदबाजी
करते हुए 3 विकेट चटकायें। अरावली के शानदार खेल प्रदर्शन से अरावली कल्ब ने 7 विकेट से अपनी जीत दर्ज की। मैसेज द राइजिंग कप क्रिकेट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच आगामी 6 जनवरी को अरावली कल्ब ओर राजीवगांधी कल्ब के बीच खेला जाएगा।