Free eye checkup camp drive with Eye donation talk organized in association with INDUSIND Bank .
जयपुर। नेत्रदान महादान। नेत्रों से बढ़कर कोई रत्न नहीं। इससे बढ़कर कोई दान नहीं। नेत्र दान मरकर भी जिन्दा रहने का अनमोल वरदान है।
मैसेज संस्था की ओर से नेत्रदान जागरुकता केा लेकर राजपार्क स्थित इंडसइंड बैंक परिसर में नेत्रदान अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। साथ ही इस मौके पर निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन करने के साथ नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए लघु फिल्म दृष्टि का लोकार्पण किया गया। कैंप के दौरान उपस्थित लोगों को राजस्थान आई बैंक सोसायटी के कन्वीनर रवि कमरा की ओर से फिल्म के माध्यम से नेत्रदान और नेत्रों के रखरखाव हेतू समझाईश की गई।
मैसेज संस्था की कन्वीनर पूर्णिमा कौल के अनुसार कार्यक्रम इंडसइंड बैंक , आनंद ऑय हॉस्पिटल व् राजस्थान ऑय बैंक सोसाइटी के सहयोग से आयोजित किया गया। इस दौरान एक सौ 25 से अधिक लोगों ने नेत्र जांच कराई और नेत्र दान करने का संकल्प पत्र भरा। इस मौके पर इंडसइंड बैंक के प्रादेशिक हैड हेमंत पारीक, जोनल हैड आशीष मिश्रा, मोहित जिंदल, एन के भाटिया और नेत्र विशेषज्ञ डाॅ सोनू गोयल भी मौजूद रहे।
——————————————————–
Free eye check-up camp drive with Eye donation talk at Indusind Bank, Rajapark.Jaipur