खुशियां – (Sharing Happiness)
दीपावली का मतलब ही खुशियां हैं। लेकिन अगर हम एक छोटी सी कोशिश से दूसरों के चेहरे पर हल्की सी भी मुस्कराहट ले आएं तो हमारी खुशियां दोगुनी हो जाएंगी। इसी कोशिश के साथ मैसेज संस्था द्वारा झुग्गी बस्तियों में वहां के बच्चों के मध्य 200 से भी अधिक उपहार पैकेटों का वितरण किया गया। उपहार लेकर सभी के चेहरों पर एक अलग सी चमक साफ दिखाई दे रही थी । उपहार में स्थानीय वाशिंदों को आटा, दाल, चावल, तेल जैसी रोजमर्रा के सामान व बच्चों को शिक्षा सामग्री व् ,मिठाई गिफ्ट बांटे गए । इस अवसर पर स्थानीय लोगों को स्वच्छता रखने व पढ़ाई की उपयोगिता के बारे में बताया गया। उपहार वितरण इंडसइंड बैंक के सहयोग से किया गया उक्त अवसर पर इंडसइंड बैंक के कर्मचारी व मैसेज संस्था दिल्ली चेप्टर शक्ति की कन्वीनर सपना बरुआ, अजंता सोनी, सरोज नेहरा , आशीष बरुआ सहित कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
SHARING HAPPINESS- Make a difference celebrated Diwali with slum kids by distributing sweets gift packs to them. Around 200 gift will be distributed nearby slums of Vasant Kunj (Ajad basti)