Take an Pledge “NO MORE PLASTIC – SAVE ENVIRONMENT, SAVE EARTH” If you can’t reuse it, refuse it!

MESSAGE Organization celebrating World Environment Day
at Rajasthan Lalitkala academy. Youth make posters to mark World Environment Day, This was followed by a thought-provoking talk show on environment. Led by Dr Ashwin M Dalvi , Deepak Goswami (Journalist) Social Worker Purnima Koul the show also had environmentalist Laxman Singh talking about measures to save mother earth and making it a better place to live.environment6

अगर समय रहते हम नहीं चेते तो वृक्षों के अभाव में मानव जीवन संकट में पड़ जाएगा। 
राजस्थान ललितकला अकादमी व् मैसेज संस्थान के सयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के मोके पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता व् इंटरैक्टिव टॉक शो का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया ।
इस मोके पर ललितकला अकादमी के चैयरमेन डॉ आश्विन दलवी , पर्यावरण विद लक्ष्मण सिंह, जर्नलिस्ट दीपक गोस्वामी ,ने पर्यावरण के प्रति हम सब की क्या जिम्मेदारी हैं और प्लास्टिक से फेल रहे प्रदुषण के रोकथाम के लिए सभी को क्या जरुरी कदम उठाने चाहिए विषय पर जानकारिया दी। साथ ही चेताया अगर समय रहते हम नहीं चेते तो बढ़ता तापक्रम विश्व के देशों की वर्तमान तापक्रम प्रक्रिया में जबरदस्त बदलाव लाएगा, जिसके कारण ठंडे देश गर्मी की मार झेलेंगे तो गर्म उस्म कटिबंधीय देश में बेतहशा गर्मी से जलसंकट गहरा जाएगा और वृक्षों के अभाव में मानव जीवन संकट में पड़ जाएगा।
संस्थान कन्वीनर पूर्णिमा कौल के अनुसार उक्त मोके पर सुरेंद्र सोनी ( सेकेरेट्री ललित कला अकादमी ), पेंटर विनय शर्मा , लाल चंद मारोठिया , ताराचंद शर्मा , प्रदीप शर्मा सहित कला जगत के कई गणमान्य जान उपस्थित थे सभी ने उक्त मोके पर प्लास्टिक के उपयोग न करने व् पर्यावरण बचाने की मुहीम में हर संभव सहयोग करने की सपथ ली ।

 

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.